
उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग जिले में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार श्रद्धालु थें.
यह जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है.”
उन्होंने ने बताया कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बाबा केदार के सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.”