
बीते शुक्रवार को ईरान में लोग जुमे की नमाज अदा करने के बाद सड़कों पर उतर आएं और इसराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे.
पिछले सप्ताह इसराइल द्वारा ईरान पर अचानक हमला किए जाने के बाद से ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई छिपे हुए हैं, लेकिन उनका सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय बना हुआ है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में ईरान में शुक्रवार को किए गए विरोध प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने “हमारे प्यारे देश के साहस के साथ-साथ अपनी तर्कसंगतता और आध्यात्मिकता की ताकत का भी प्रदर्शन किया है.”

वहीं, इसराइली अधिकारियों ने बार-बार संकेत दिया है कि वे अपने सैन्य अभियान में ईरान के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कल कहा कि खामेनेई “अब और अस्तित्व में नहीं रह सकतें.”
ईरान ने कहा कि वह इसराइल के हमले के दौरान अपने परमाणु कार्यक्रम के भविष्य पर चर्चा नहीं करेगा.
इसराइल के दूत ने कहा कि उनका देश ईरान में अपने हमलों के लिए माफी नहीं मांगेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह में यह निर्णय लेंगे कि अमेरिका, ईरान पर हमला करने में इसराइल का साथ देगा या नहीं.
इसराइल 13 जून को ईरान पर हमला किया था इस हमले में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हो गई थी.
ईरान जवाबी कार्रवाई में इसराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, रॉकेट और ड्रोनों से लगातार हमला कर रहा है और अभी भी दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.