
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. और कुछ दिन पहले ही (JAC) ने 9वीं का भी रिजल्ट जारी किया था. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषणा करेगा.
8वीं का रिजल्ट झारखंड बोर्ड ने जारी कर दिया है रिजल्ट चेक करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस साल कक्षा 8वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39% रहा. 5,18,023 नामांकित छात्रों में से 4,99,972 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 18,051 छात्र अनुपस्थित रहे. कुल 4,71,937 छात्र परीक्षा में सफल हुए. बात दे की पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.16% था.
झारखंड बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है, जिसमें इस वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी घोषणा की जाएगी.
झारखंड बोर्ड मैट्रिक की सभी काफियों की जांच पूरी कर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची को भेजा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि 30 मई तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष झारखंड बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
ग्रेस अंक क्या होता है किस छात्र को मिलेगा?
झारखंड बोर्ड के छात्राओं को 12वीं परीक्षा पास करने के लिए 33% अंक होने चाहिए. बोर्ड ऑन छात्रों को ग्रेस अंक भी प्रदान करता है, जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है. अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5% तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं. और अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषय में 3% तक ग्रेस अंक देता है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची ने अभी तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक करना होगा.
रिजल्ट चेक कैसे करें? 👇
1.पहले आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर को खोले.
2. फिर अपने फोन का डेटा ऑन करे, अगर लैपटॉप या कंप्यूटर है तो WI-FI जोड़े.
3. गुगल को खोले और सर्चबार पर जाकर लिखे jacresults.com लिखर सर्च कर दें.
4. आप जिस कक्षा में हों उस लिंक पर क्लिक करें.
5. अपना स्कूल का ROLL CODE डाले, नीचे ROLL NUMBER डाले, CAPTCHA डाले, उसके बाद सर्च कर दे.