
पाकिस्तान सेना ने बताया है कि आज रात भारत के हमले में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं दूसरी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि भारत के हवाई हमलों में मस्जिद सहित कई जगहों को निशाना बनाया गया है.
पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “पाकिस्तान को इस उकसावे के बिना किए गए भारतीय हमले का निर्णायक रूप से जवाब देने का पूर्ण अधिकार ह.”
“पूरा देश अपनी सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा है. हमारा मनोबल और संकल्प अटूट बना हुआ है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं पाकिस्तान के बहादुर अधिकारियों और सैनिकों के साथ है.”
वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान की सेना और उसकी जनता किसी भी खतरे का सामना करने और उसे पराजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.”
“दुश्मन को कभी भी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.”