
मणिपुर फायर सर्विस, असम राइफल्स, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से घिरे लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हैं
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मणिपुर में 56000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 10000 से ज्यादा घर बाढ़ से ध्वस्त हो गए हैं.

सिक्किम में हजारों टूरिस्ट बाड़ में फंसे हुए हैं. मेघालय में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना का बचाव दल का काम चल रहा है. यहां 500 लोगों के बाढ़ में फंसने की खबर है.
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की हालात कम होती नहीं दिखाई दे रही है.
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अब तक यहां बाढ़ से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 31 मई की शाम को जारी की गई एक रिपोर्ट में बाढ़ से असम के 12 जिलों में 175 गांवों के डूबने की जानकारी दी गई है.
सिक्किम में 1 जून शाम करीब 7 बजे जमीन धंसने की वजह से तीन सेना के जवानों की मौत हो गई और चार जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 6 जवान लापता हैं. लापता जवानों के लिए बचाओ अभियान जारी है.