
मोहम्मद सिनवार इसराइल के मोस्ट वांटेड लोगों में से एक और हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार के भाई थे. इसराइली सेना ने दिसंबर 2023 में एक वीडियो जारी कर कहा था कि मोहम्मद सिनवार अंडरग्राउंड सुरंग से कार से जाते हुए देखे गए थे.
मोहम्मद सिनवार को लक्ष्य बनाकर दक्षिणी शहर खान यूनुस में यूरोपीय अस्पताल के प्रांगण और आसपास के क्षेत्र पर बड़ा हमला किया गया था. इस हमले में हमास का ‘भूमिगत ढांचा’ बर्बाद ही गया.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उसकी सेना ने हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार दिया है.
हालांकि, “ग़ज़ा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस समय जानकारी दी थी कि 28 लोग मारे गए हैं. हमास ने न तो मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि की है और ना ही खंडन किया है.”
इसराइली सेना ने याह्या सिनवार को पिछले साल अक्टूबर में मार दिया था. याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना गया था.
इसराइल में 600 दिन पहले हुए हमास के हमले में करीब 1200 मारे गए थे और 251 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.
हमास के हमले के जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा में सैन्य अभियान शुरू कर दिया, हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसराइल के हमले में तब से लेकर अब तक कम से कम 54,084 लोग मारे जा चुके हैं.
इसराइली सेना की गोलीबारी में लगभग 47 लोग घायल हुए

संयुक्त मानवाअधिकार कार्यालय ने कहा की ग़ज़ा में हुई गोलीबारी के कारण 47 लोग घायल हो गए हैं.
कार्यालय ने बताया है, मंगलवार को ग़ज़ा में अमेरिका और इसराइल समर्थित एक समूह द्वारा संचालित सहायता वितरण केंद्र पर भीड़ ने हमला कर दिया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र इस बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा है.
अधिकारी ने बताया की यह गोलीबारी इसराइली सुरक्षा बल (IDF) की ओर से की गई थी. गोलीबारी में अधिकांश लोग गोलियां लगने के कारण घायल हुए हैं.
IDF प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने दक्षिणी शहर राफा में ‘ग़ज़ा ह्युमेनिटेरियन फाउंडेशन’ की साइट के बाहर हवा में चेतावनी के रूप में गोलियां दागी, लेकिन लोगों की तरफ कोई गोली नहीं चलाई गई.
ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 48 अन्य लोग घायल हुए हैं. हालांकि (IDF) ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहा है.

ग़ज़ा में भुखमरी का हालात बहुत ज्यादा है कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अगर ग़ज़ा में मानवीय सहायता नहीं पहुंचा तो भूखमरी के कारण 14000 बच्चों की जान जा सकती है.
हालांकि, “इस सप्ताह के अंत तक ग़ज़ा में 10 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना है.”