
इसराइली सेना ने कहा ख़ान युनुस,बानी सुहैला और अबासन में रह रहे फिलिस्तीनियों को चेतावनी देते हुए कहा है तुरंत वहां से चले जाएं.
इसराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के प्रवक्ता अविचाय अड्राई ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर जानकारी बताया कि आईडीएफ इस क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों की ताकत को खत्म करने के लिए एक अभूतपूर्व हमला शुरू करेगा.
आगे लिखा कि, “आप सभी को तुरंत पश्चिम की ओर मवाई क्षेत्र के लिए निकल जाना चाहिए.”
अविचाय अड्राई ने ये भी कहा की खान यूनुस को अब खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा.
इसराइली सेना ने इससे पहले कहा था की उसने ग़ज़ा में ‘व्यापक जमिनी अभियान’ शुरू कर दिया है.
इसराइल ने कहा है की वह ग़ज़ा में ‘जरूरी मात्रा में भोजन’ जाने की मंजूरी देगा, ताकि 10 हफ्ते की नाकाबंदी के बाद वहां भुखमरी का संकट न पैदा हो.