
कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस ने इसराइल को कहा अपने नए सैन्य अभियान और ग़ज़ा पर हमले फ़ौरन रोको.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने एक संयुक्त बयान जारी किया है.
इस बयान में कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस के तीनों नेताओं ने कहा, “अगर इसराइल ने अपने नए सैन्य अभियान को बंद नहीं किया और मानवीय सहायता पर लगाई गई पाबंदियों को नहीं हटाया, तो हम इसके जवाब में ठोस कदम उठाएंगे.”
साथ ही तीनों नेताओं ने हमास से 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए इसराइलीयों को रिहा करने की भी अपील की.
नेताओं ने आगे कहा, “हम हमेशा इसराइल के आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करते आए हैं. लेकिन यह इसराइल का बढ़ती हिंसा पूरी तरह से गलत है.”