
ग़ज़ा के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह से अब तक इसराइली हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं.
इससे पहले बताया था कि दक्षिणी ग़ज़ा में इसराइली सेना द्वारा अल-मवासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं पर हमला करने से 6 लोग मारे गए थे.
सूत्रों ने बताया कि इसराइली हमले के लक्ष्यों में अबू तैमा परिवार के सदस्यों के लिए आश्रय स्थल वाला तम्बू भी शामिल था.
हमारे सहयोगियों ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया कि हमें अब रिपोर्ट मिल रही है कि घेरे हुए क्षेत्र में भोर से हो रहे इसराइली हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं.
वहीं हमारे जमीनी सहयोगियों ने खबर दी है कि ग़ज़ा शहर के उत्तर में स्थित अस-सफ्तावी क्षेत्र में ओसामा बिन जैद स्कूल पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं.
स्कूल में लोगों ने शरण ली थी. मारे गए लोगों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है.