
जॉश इंग्लिश और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना टीम पंजाब किंग्स की जीत सुनिश्चित की.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार को ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ IPL का 69वां मैच खेला जा रहा था.
मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 184 रन बनाएं वहीं पंजाब किंग्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 187 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को जीत लिया.
अपने आखिरी लीग मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर रहेगी और न्यू चंडीगढ़ में 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की शीर्ष दो टीमों में जगह बना ली है.
पंजाब की टीम को पहले क्वालीफायर में बेंगलुरु या गुजरात का सामना करना पड़ेगा. इसका फैसला 27 मई मंगलवार को बेंगलुरु और लखनऊ के बीच मुकाबले से होगा.
इस मैच में बेंगलुरु की टीम जीती तो वो पंजाब के साथ पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगी. अगर हार गई तो उसका मुकाबला एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के साथ होगा और पंजाब के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी.
बीती रात मैच में मजे की बात यह रही कि जहां मुंबई इंडियंस बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स से सुसज्जित थी वहीं पंजाब के टीम 6 अनकैप्ड क्रिकेटर्स प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड और विजयकुमार वैशाख के साथ मैदान में उतरी थी.
लेकिन पूरे सीजन की तरह इस मैच में भी उसके अनकैप्ड प्लेयर्स ने अपनी प्रतिभा आपका बेहतरीन प्रदर्शन किया और तूफानी बल्लेबाजी के साथ मैच को अपने नाम कर लिया.
IPL में जिन भारतीय क्रिकेटरों ने पिछले 5 वर्षों में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है या जिनके पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी कहा जाता है.
बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतारे गए विजयकुमार वैशाख ने अपनी गेंदों से मुंबई के बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया. वो इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अपनी यॉर्कर गेंदों से गुजरात के बल्लेबाजों को भी चकमा दे चुके हैं.
मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “इस मैच में हर खिलाड़ी ने सही समय पर आगे बढ़कर बहुत खूबसूरती से अपना काम किया. हम पहले मैच से ही जीतने के लिए खेले, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो.”
मुंबई इंडियंस मैच में कहां से फिसला

मुंबई इंडियंस टीम की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और हार्दिक पांड्या जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स से सजी हो, भला उसे 184 रनों को डिफेड करने में क्या दिक्कत होगी?
पर पंजाब किंग्स के ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के साथ शुरुआत की. जब प्रभसिमरन जल्दी आउट हो गए तो लगा कि एक बार फिर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हावी हो जाएंगे.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने इस मैच से पहले तक, मिडिल ओवर्स में 49 विकेट चटकाए थे.
लेकिन इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉश इंग्लिश और प्रियांश आर्य ने शतकीय साझेदारी निभा कर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को विकेट चटकाने नहीं दिए. दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक 50 पुरा की.
इस सीजन की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान व गेंदबाज हार्दिक पांड्या पिछले कुछ मैचों से गेंद नहीं पकड़ रहे थे.
लेकिन नियमित गेंदबाजों के पीटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में गेंदबाजी की लेकिन हार्दिक भी विकेट नहीं चटका पाए. बल्कि अपने दो ओवरों में 29 रन दे बैठे.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का फाइनल मैच ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद’ में 3 जून को खेला जाएगा.