
22 साल की शर्मिष्ठा पनोली लॉ की छात्रा है. पुणे के सिंबायोसिस लॉ स्कूल में बीबीए-एलएलबी ऑनर्स के चौथे साल में पढ़ती है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
कोलकाता के गार्डनरीच थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस में गुरुग्राम के गिरफ्तार किया है.
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शर्मिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर इसके लिए माफी मांग ली थी.
लेकिन उसके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक, गार्डनरीच थाने में शर्मिष्ठा के खिलाफ बीती 15 मई को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद उनको नोटिस भेजने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस का कहना है कि वह पूरे परिवार के साथ अंडरग्राउंड हो गई थी.
बाद में उनके खिलाफ जारी वारंट के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शर्मिष्ठा ने विवादास्पद वीडियो वायरल होने और उसके विरोध के बाद सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफ़ी मांगते हुए विवादित वीडियो और संबंधित पोस्ट को हटा दिया था.
लेकिन कोर्ट ने इस मामले में वारंट जारी किया था.
शर्मिष्ठा पनोली ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की चुप्पी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसी दौरान शर्मिष्ठा ने एक विशेष समुदाय के धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.
शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम की अदालत में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाकर शनिवार को यहां अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.
शर्मिष्ठा के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने गिरफ्तारी का ट्रेंड भी चलाया था.