
भारत में जनगणना दो चरणों में होगी, भारत सरकार ने सोमवार को 2027 में होने वाली जनसंख्या गणना कराने की घोषणा कि है.
यह जानकारी भारतीय गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी.
गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की रात 12:00 बजे को आधार तारीख माना जाएगा.
वहीं, ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे – लद्दाख, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनगणना की तारीख 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है.
गृह मंत्रालय ने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए मौसम की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इससे पहले जनगणना साल 2011 में कराई गई थी.
बता दें कि भारत में जनगणना हर 10 साल बाद होती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से जनगणना नहीं हो पाई थी.
लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद क्लियर हो गया है की जनगणना जल्द कराई जाएगी.
कोरोना महामारी की वजह से अब जनगणना के सर्किल में भी बदलाव हो गया है और इसके बाद अगली जनगणना 2035 में कराई जाएगी.