
अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहे एयर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था. भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने पहली जांच रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने भी बयान जारी किया है कंपनी ने कहा, “कि वह ‘हादसे में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है’ और जांच कर रही एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है.
एयर इंडिया की तरफ से दिए गए ब्यान में रिपोर्ट के किसी विशेष विवरण पर टिप्पणी नहीं की गई है.
बयान में क्या कहा गया है?
“AI171 हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ एयर इंडिया खड़ी है. हम इस दुखद समय में शोक में डूबे हैं और हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम 12 जुलाई 2025 को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की ओर से जारी पहली रिपोर्ट को प्राप्त करने की पुष्टि करते हैं.”
“एयर इंडिया सभी संबंधित पक्षों, जिनमें नियामक भी शामिल हैं, उनके साथ मिलकर काम कर रही है. हम एएआईबी और अन्य अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग जारी रखेंगे. चुकी जांच अभी जारी है, इसलिए हम किसी भी विशेष विवरण पर टिप्पणी नहीं कर सकते और ऐसे सभी सवालों के लिए एएआईबी से संपर्क करने का अनुरोध करते हैं.”
बता दें कि 12 जून 2025 को एयर इंडिया का एक विमान गुजरता के अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटवीक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी उड़ान भरने के बाद महज 30 सेकंड के अंदर क्रैश हो गई.
इस विमान में 242 लोग सवार थे, यह विमान हादसा इतना भयावह था कि विमान में सवार केवल एक ब्रिटिश यात्री को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई.