
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने से यात्रियों के अलावा और आठ लोगों की मौत हुई है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया का प्लेन 242 यात्रियों को लेकर लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा लेकिन उड़ान भरने के लगभग 5 मिनट बाद प्लेन क्रैश हो गया.
अहमदाबाद में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
इनमें से चार मेडिकल स्टूडेंट्स थें, जो उन इमारतों में से एक में रह रहे थे जिनसे प्लेन टकराया.
बाकी चार हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों के रिश्तेदार थे.
एयर इंडिया ने बताया था कि प्लेन टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ है. दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना हुआ था, जिसमें 242 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थें.
ये प्लेन बोइंग 787-8 एयरक्राफ्ट था. प्लेन में सवार 242 यात्री में से 169 भारतीय नागरिक थे, 53 ब्रिटिश नागरिक थे, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाल के नागरिक थे.