IPL 2025: RCB 18 साल बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का चैंपियन बनी

Spread the love

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. वहीं आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाकर पंजाब किंग्स को 191 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन पंजाब किंग्स 20 ओवर पर 7 विकेट गंवाकर 184 रन ही बना पाए.

शंशाक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाएं.

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन प्रियांश आर्य 19 गेंदों में 24 रन ही बनाए थें की हेजवूड उनकाे आउट कर दिया.

पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने 1 विकेट गंवाकर 52 रन ही बना पाए.

लेकिन पंजाब किंग्स ने अपनी 8वें ओवर में रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन इसी कोशिश में प्रभसिमरन सिंह 22 गेंदों में 26 रन बना ही पाए थें की कुणाल पांड्या ने उनको आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया.

कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गएं.

लेकिन लगातार गिरते विकेट देखकर जॉश इंग्लिश पर रन बनाने का दबाव साफ झलकने लगा और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो लॉन्ग ऑन पर लिविंगस्टोन को अपना कैच थमा बैठे जहां उनका विकेट कुणाल पांड्या ने चटकाया.

इंग्लिश ने 23 गेंदों में 39 रन ही बना पाए उनकी पारी में 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन कुणाल पांड्या ने उनको वापस पवेलियन लौटा दिया.

इस बीच कुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए मैच का पासा पलट दिया. कुणाल ने 4 ओवर में 17 रन पिटाए और 2 विकेट अपने नाम कर लिया.

कुणाल पांड्या के धाकड़ गेंदबाजी करते देख पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर रन बनाने का दबाव और भी बड़ गया.

शेफर्ड ने भी 9 गेंदों में 17 रन बनाएं. लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाजों का विकेट लेकर वापस पवेलियन भेज दिया.

पंजाब किंग्स के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज जेमीसन और अर्शदीप सिंह रहें. जेमिसन ने 4 ओवर में 48 रन पिटाकर 3 विकेट लिया और अर्शदीप सिंह 4 ओवर में 40 रन पिटाकर उन्होंने भी 3 विकेट लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत का हीरो कुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार रहे. जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच यह लड़ाई दो अधूरे ख्वाबों की भी थी. लेकिन पंजाब किंग्स का चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा रह गया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह ख्वाब पूरा करते हुए 18 साल बाद चैंपियन बना.

इस बीच कुणाल पांड्या ने मैच क


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *