
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉ० एस जयशंकर के दिए गए एक वीडियो बयान पर राहुल गांधी ने दोबारा सवाल पूछा. हालांकि उस वीडियो पर पीआईबी पहले ही कह चुका है.
राहुल गांधी ने एस जयशंकर के वीडियो में दिए गए बयान को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 17 मई को पोस्ट कर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है.
राहुल गांधी ने लिखा, “इसलिए मैं फिर से पूछूंगा हमने कितने भारतीय विमान खोए क्योंकि पाकिस्तान को ‘हमले के बारे में पहले से’ पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था. और देश को सच्चाई जानने का हक है.”
इससे पहले भी राहुल गांधी ने एस जयशंकर के वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, “हमारे हमला शुरू करने से पहले पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध था. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं कि भारत सरकार ने ऐसा किया.”
राहुल गांधी ने सरकार से दो सवाल किए थे. उन्होंने पूछा था, “पहला, इस बात की अनुमति किसने दी? दूसरा, इसके कारण हमारी एयरफोर्स ने कितने एयरक्राफ्ट गवाएं?”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने क्या कहा?

पवन खेड़ा ने कहा, “विदेश मंत्री जयशंकर इस तरह का बयान दे रहे हैं जिससे पाकिस्तान और पूरे विश्व में हमारी हंसी उड़ रही है.”
उन्होंने कहा, “इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आप जवाब दीजिए…. कि पाकिस्तान को पहले चेतावनी देने से देश को क्या नुकसान हुआ. यह हमारे लिए जानना बहुत जरूरी है.
देश के कितने हवाई जहाज गिरे? और कितने आतंकी बचकर भाग गए?
आपको बता दें कि राहुल गांधी जिस वीडियो को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, उस पर पीआईबी ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.