
इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से ईरान ने हमला करने की पुष्टि की है. इसराइली सेना ने कहा ईरान ने इसराइल पर मिसाइल से हमला किया है.
ईरान के इस्लामी रिवाॅल्युशनरी गार्ड की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी तरफ से इसराइल में “दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस” पर हमले किए गए हैं.
बयान के मुताबिक, ईरान ने इस ऑपरेशन को “ट्रू प्रॉमिस 3” नाम दिया है. बयान में यह भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन के और विवरण बाद में साझा किए जाएंगे.
वहीं, इसराइली नेशनल एंबुलेंस सर्विस के तरफ से बताया गया है की तेल अविव मेट्रोपॉलिटन इलाके में कम से कम 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में ले जाया जा रहा है.
इससे पहले शुक्रवार को इसराइल ने ईरान पर हमला किया था. तब इसराइल ने कहा था कि हमने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान इसराइल को भारी चोट पहुंचाएगा.