
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत डोरोथी शिया ने कहा कि यह प्रस्ताव युद्ध विराम तक पहुंचने के कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने हमास को आतंकवादी संगठन नहीं माना है.
डोरोथी ने आगे कहा, “हम किसी ऐसे कदम का समर्थन नहीं करेंगे जो हमास की निंदा नहीं करता है और जो हमार से हथियार छोड़ने और ग़ज़ा छोड़ने की मांग नहीं करता है.”
अमेरिका ने ग़ज़ा में बिना किसी शर्त और अस्थायी युद्ध विराम के आह्वान वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मसौदा प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है.
अन्य 14 सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. मसौदा प्रस्ताव में सभी बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता प्रतिबंधों को हटाने की भी मांग की गई थी.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ग़ज़ा में 7 अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक कम से कम 54 हजार लोग इसराइल के हमले में मारे गए हैं और लाखों लोग घायल हैं.
इसराइल ग़ज़ा में अभी भी सैन्य कार्रवाई जारी रखा है दिन प्रतिदिन मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ते ही जा रही है.