
• ग़ज़ा में आज इसराइली हमलों में कम से कम 104 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें राफा में खाद्य सहायता स्थलों के निकट रहने वाले 37 लोग भी शामिल हैं.
• विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने कहा कि ग़ज़ा में हजारों फिलिस्तीनी “भयावह भूखमरी के कगार” पर हैं, और इस क्षेत्र में रहने वाले तीन में से एक व्यक्ति कई दिनों तक खाना नहीं खा पाता है.
• सीरिया के राष्ट्रपति ने सुवेदा प्रांत में “तत्काल युद्ध विराम” की घोषणा की.
• हमास ने कहा कि इसराइल ने युद्ध विराम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है, जिसके तहत ग़ज़ा में बंद सभी शेष कैदियों को रिहा कर दिया जाता, तथा उसने वचन दिया कि यदि कोई समझौता नहीं होता है तो वह एक लम्बे युद्ध के लिए तैयार है.
• ग़ज़ा पर इसराइल के युद्ध में कम से कम 58,765 लोग मारे गए हैं और 140,485 घायल हुए हैं.