
ईरान और इसराइल संघर्ष के 9वें दिन के बाद भी एक दूसरे के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं.
इसराइली डिफेंस फोर्सेस IDF ने बताया है कि उन्होंने ईरान के कई ‘सैन्य ठिकानों’ पर हमले करने शुरू कर दिए हैं.
इसराइली डिफेंस फोर्सेस ने पश्चिमी ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. आज सुबह IDF ने उन मिसाइल लॉन्चर्स को भी निशाना बनाया जो इसराइल पर हमला करने के लिए तैयार थे.
इसके अलावा IDF ने बताया कि उन्होंने ईरानी सैनिकों पर भी हमला किया.
इसराइली डिफेंस फोर्सेस ने बताया थोड़ी देर पहले इसराइल की ओर दागी गई मिसाइलों को भी तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया.
यह जानकारी इसराइली डिफेंस फोर्सेस IDF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर दी है.
वहीं ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि ईरान ने इसराइल के कई इलाकों को निशाना बनाया है, जिनमें बेन गुरीयन एयरपोर्ट शामिल है.
इसके अलावा जिन अन्य जगहों पर हमला हुआ है, उनमें इसराइली सेना की मदद करने वाले केंद्र, सेना का कमांड और कंट्रोल ऑफिस और एक जैविक रिसर्च सेंटर शामिल है.
ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कोर ने एलान किया है की इसराइल पर किया गया ये हमला लंबी दूरी की मिसाइलों से किया गया है.