
ईरान के इस्लामिक रिवाॅल्युशनरी गार्ड की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी तरफ से इसराइल में “दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस” पर हमले किए गए हैं.
इसराइली सेना ने कहा ईरान की तरफ से इसराइल पर मिसाइल से हमला किया गया है, तब ईरान ने इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमलों की पुष्टि की
ईरान ने शनिवार सुबह इसराइल पर मिसाइल हमला किया, तो इसराइल के कई हिस्सों में सायरन बजने लगें.
सायरन की आवाज सुनते ही लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ मिसाइलें अपने निशाने पर जा लगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसराइल के एक रिहायशी इलाके की सड़क पर मिसाइल गिरी है.
तस्वीर में सड़कों पर मलबा फैला हुआ है, गाड़ियां क्षतिग्रस्त है और कई घर का हिस्सा गिरा हुआ दिखाई दे रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को नुकसान पहुंचा है.

हालांकि, सुरक्षा कारणों से अधिकारी अब तक यह नहीं बता रहे हैं कि मिसाइलें किन-किन जगहों पर गिरी है, क्योंकि इससे ईरान को रणनीतिक फायदा हो सकता है.
शुक्रवार को इसराइल ने ईरान पर हमला कर कहा था कि हमने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
वहीं, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामीन नेतन्याहू ने कहा था कि इसराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक टारगेटेड सैन्य अभियान है.