
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को कहा है की जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी भारत को छोड़कर वापस पाकिस्तान चले जाएं.
पाकिस्तान से भारत आकर रह रहीं सीमा हैदर के मामले में क्या होगा. क्या सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान जाना होगा. इस पर उनके वकील एपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एपी सिंह ने इस मामले में कहा है कि सीमा हैदर ने भारत आकर कानूनी रूप से हिंदू धर्म अपनाया, फिर पूरी रीती-रिवाज के साथ सचिन से शादी की.
एपी सिंह ने कहा, “सीमा हैदर कोर्ट के आदेश पर अपने भारतीय पति सचिन के साथ घर रह रही हैं. राष्ट्रपति के पास सीमा हैदर की याचिका लंबित है. सीमा अपने ससुराल के अलावा आज तक कहीं बाहर नहीं गई है.”
एपी सिंह ने कहा, “पहलगाम की घटना से एक दिन पहले उनकी तीसरी नंबर की बेटी को डेंगू हुआ था. बेटी के लिए दोनों पति-पत्नी बेटी के साथ हॉस्पिटल में हैं. पहलगाम की दु:खद घटना से इसे जोड़ना बिल्कुल गलत है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं, ओ सीमा हैदर की स्थिति को देखें, वो अब भारत की बहू हैं.”