
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा राजौरी से दुखद खबर. हम ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सर्विस के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल भी हुए थे.
उमर अब्दुल्लाह ने ये भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से राजौरी शहर में गोलीबारी की जा रही है.
उमर अब्दुल्लाह ने लिखा, “पाकिस्तान की ओर से आज गोलीबारी में राजौरी शहर को टारगेट किया गया है. इसी दौरान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा का घर निशाने पर आया और हमले में उनकी मौत हो गई.”