
झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस के एआईसीसी महासचिव ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन पूरी तरह मज़बूत’ है और झारखंड सरकार राज्य में जनता से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखकर कहा, “हमारी एकता बरक़रार है और हमारा गठबंधन पहले से भी ज़्यादा मज़बूत है.”
उन्होंने आगे लिखा कि बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से बात हुई और इसमें कोई संदेह नहीं है कि झारखंड में हमारा इंडिया गठबंधन अडिग, एकजुट और जन-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जो झारखंड के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करती है.
दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क द्वारा फैलाई जा रही दुर्भावनापूर्ण कथाएँ और सुनियोजित अफवाहें उनकी बढ़ती हताशा और राजनीतिक असुरक्षा के संकेत मात्र हैं. हम इस तरह की घटिया ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते और वे जनता के उस विश्वाश को कभी कम नहीं कर सकते जो उन्होंने हम पर जताया है.
आगे कहा हमारी एकता बरक़रार है, हमारा उद्देश्य स्पष्ट है, और हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक मज़बूत है.