
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है हमने ईरान को परमाणु समझौते के लिए बहुत बार मौका दिया है. अब उसे परमाणु कार्यक्रम पर ‘समझौता करना चाहिए.’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान को तुरंत न्यूक्लियर डील कर लेनी चाहिए.
ट्रंप ने ये बात इसराइल के ईरान पर हमला करने के बाद ट्रुथ सोसल मीडिया पर लिखी है.
ट्रंप ने लिखा, “मैंने उनसे बहुत कड़े शब्दों में कहा था इसे (न्यूक्लियर डील) तुरंत करें, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की या इसके कितने करीब पहुंचे, वे बस इसे पूरा नहीं कर सकें.”
वो कहते हैं, “बड़ी संख्या में मौतें और बड़े पैमाने पर विनाश होता रहा है, लेकिन अभी भी समय है कि इस जनसंहार को और आगे और तीखे हमलों को खत्म किया जाए.”
“सबकुछ नष्ट होने से बचाने के लिए और जिसे कभी ईरानी साम्राज्य कहा जाता था उसे सुरक्षित करने के लिए ईरान को डील करनी ही होगी. और अधिक मौतें, विनाश नहीं. बहुत देर हो जाए, उससे पहल इसे करिए.”
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें रात में हुए इसराइली हमले के बारे में पता था, हालांकि ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिकी सेना ने कोई भूमिका नहीं निभाई है.
उधर, ईरान ने कहा है कि इसराइली हमला ‘जंग का ऐलान’ है.
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे एक खत में कहा है की इसराइली हमला जंग का ऐलान है. उन्होंने यह चिट्ठी टेलीग्राम चैनल पर लिखी और साझा की है.
ईरानी विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा है कि यह ईरान की संप्रभुता का ‘घोर उल्लंघन’ है.
इसराइल ने ईरान पर हमला किया है वहीं इसराइल ने कहा है कि हमने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहु ने कहा है की इसराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक टारगेटेड सैन्य अभियान है.