
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर कहा इसराइल और ईरान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते की प्रशंसा की है.
जिसके बारे में ट्रंप ने दावा किया है उन्होंने ही इस समझौते को कराया है, जबकि इसराइली क्षेत्र पर ईरान की ओर से घातक मिसाइल हमले जारी हैं.
उन्होंने ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले में इस्तेमाल किए गए अमेरिकी बमवर्षकों का जिक्र करते हुए कहा, “हम अपने महान बी-2 पायलटों और उस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों की प्रतिभा और साहस के बिना आज का ‘सौदा’ नहीं कर सकते थें.”
उन्होंने कहा, “एक निश्चित और बहुत ही विडंबनापूर्ण तरीके से, देर शाम को उस बेहतरीन ‘हिट’ ने सभी को एक साथ ला दिया, और सौदा हो गया!”