
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा गए थे लेकिन वहां से ट्रंप एक दिन पहले ही वापस लौट रहे हैं. जल्दी लौटने की वजह मध्य पूर्व की हालात बताए जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप चल रहे इसराइल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली किए जाने को कहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, “ईरान को उस ‘सौदे’ पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. यह कितनी शर्म की बात है, और मानव जीवन की बर्बादी है.”
“सीधे शब्दों में कहे तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. मैंने ये बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए”

फ़ोटो, @REALDONALDTRUMP
ईरान पर इसराइल द्वारा हमले किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था अमेरिका का इसमें हाथ नहीं है.