
कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान कम से कम कोलैटरल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की. कर्नल कुरैशी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए हमले की जानकारी दी.
कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने सुनियोजित तरीके से जवाबी हमले किए. टेक्निकल इंस्टालेशंस, कमांड एंड कंट्रोल स्टेशन, रडार साइट्स और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया.”
रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीमयार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए गए.”
कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने बताया की भारत ने पाकिस्तान के पसरूर में स्थित रडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी निशाना बनाया.
कर्नल कुरैशी ने बताया कि इन सभी जवाबी कारवाइयों के लिए यह भी सुनिश्चित किया कि कम से कम कोलैटरल डैमेज ‘आम लोगों को कम से कम नुकसान’ हो.