
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल चैंपियन बनने के बाद अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखा. और अपने फैंस को धन्यवाद किया.
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.”
हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह जीत आरसीबी के उन फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा.

कोहली ने आगे लिखा, “यह जीत उन तमाम वर्षों की निराशा और टूटे दिलों के लिए है. यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है.”
विराट ने आगे कहा, “जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतेजार करवाया है लेकिन यह इंतजार करना तो बनता ही था.”