वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में बनाया तूफानी रिकॉर्ड 14 साल के उम्र ही रचा इतिहास

Spread the love

वैभव सूर्यवंशी का IPL 2025 में यह तीसरा मैच था

गुजरात टाइटंस 209 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 210 रन का लक्ष्य दिया

प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह रनों का पहाड़ जैसा लग रहा था.

कुछ दिन पहले गुजरात टाइटंस ने 217 रन बनाए थे जहां पर राजस्थान रॉयल्स के टीम ने घुटने टेक दिए और वह मैच 58 रनों से गुजरात टाइटंस जीत गई थी. (यह मैच IPL 2025 का 23वां मैच था.)

लेकिन 28 अप्रैल 2025 की रात फिर से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स भिड़े पर यह मैच 14 साल का लड़का वैभव सूर्यवंशी ने एक तरफा मैच कर दिया और अपने बल्ले से शतक बना डाला.

वैभव सूर्यवंशी 14 साल का लड़का केवल दो मैच का अनुभव लेकर पिच पर उतरा था वही वैभव के सामने टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे.

वैभव सूर्यवंशी ने 10वें ओवर में 30 रन बटोरे

फिर आया ईशांत शर्मा का चौथा ओवर जिसमें वैभव ने अपना जलवा दिखाया.100 से अधिक IPL और 100 से अधिक टेस्ट मैच का अनुभवी इशांत शर्मा ओवर करा रहे रहे थे.

वैभव ने पहली गेंद- हुक कर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर छक्का जड़ा, दूसरी गेंद- मिडविकेट बाउंड्री पर छक्का, तीसरी गेंद- चौक, पांचवीं गेंद- थर्ड मैन बाउंड्री पर एक और छक्का, वहीं छठी गेंद- पर वैभव ने एक और चौक मारा.

इस ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने पूरे 28 रन बटोरे और यह इशांत शर्मा के IPL करियर का सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ.

चार ओवर में ही राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रनो के पार चला गया था.

पांचवें ओवर में वैभव ने दो छक्का और एक चौका जड़कर केवल 17 गेंदों पर IPL के इस सीजन की सबसे तेज अर्थ शतक (50run) पूरा किया. टीम का स्कोर 16.20 के रन रेट से 81 रन हो गया.

फिर आया 10वां ओवर यह ओवर राशिद खान ने करीम जन्नत को थमाई.

गुजरात के लिए IPL में डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के इस अनुभवी तेज गेंदबाज राशिद खान के लिए यह ओवर बहुत महंगा साबित हुआ.

वैभव सूर्यवंशी ने इस ओवर की सभी छह गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. पहली गेंद- स्क्वायर लेग पर छक्का, दूसरी गेंद- डीप पॉइंट पर चौका, तीसरी गेंद- डीप स्क्वायर लेग पर छक्का, चौथी गेंद- स्ट्रेट ड्राइव से चौक, पांचवीं गेंद- लॉन्ग ऑफ पर चौका, छठी गेंद- डीप मिड विकेट पर एक और छक्का.

वैभव ने इस ओवर में अपना जलवा दिखाते हुए पूरे 30 रन बटोरे.

राशिद खान के अगले ओवर में जैसे ही वैभव को स्ट्राइक मिली वैभव ने गेंद को एक बार फिर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया और इस तरह 11 छक्के 7 चौके के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम किया.

IPL में शतक पुरा करने पर क्या बोले वैभव सूर्यवंशी?

मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा, “कि मैं गेंदबाज पर नहीं बल्कि गेंद पर फोकस करता हूं.”

प्लेयर ऑफ़ द मैच बने वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद कहा कि यह IPL की तीसरी पारी में उनका पहला शतक है.

वैभव बोले, “बहुत अच्छा लग रहा है. IPL में शतक लगाना सपने के सच होने जैसा है. पिछले तीन-चार महीने से जो मेहनत कर रहा था, अब उसकी नतीजा देखने को मिल रहा है.”

जब उनसे ये पूछा गया कि सामने विश्वस्तरीय गेंदबाज़ों को देखकर क्या लगता है, तो वैभव ने कहा, “मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं, बस गेंद पर फोकस करता हूं.”

जब उनसे ये पूछा गया कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनाएंगे तो वैभव सूर्यवंशी बोले, “मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं, बस अपने गेम पर ध्यान दे रहा हूं.”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *