
समाचार एजेंसी रायटर्स ने अज्ञात राजनयिकों के हवाले से बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज तेहरान के अनुरोध पर ईरान में इसराइल के हमलों के मुद्दे पर बैठक करेगी.
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे एक खत में कहा है कि इसराइली हमला जंग का एलान है.
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा है कि यह ईरान की संप्रभुता का ‘घोर उल्लंघन’ है.
इसराइल ने कहा है की हमने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.