हज यात्रा पर गए लोगों के लिए सऊदी अरब ने किया खास इंतजाम, गर्मी से नहीं होगीं मौतें

Spread the love

इस साल हज पर गए लोगों के लिए सऊदी अरब ने हाजियों के लिए एक खास इंतजाम किया है, ताकि गर्मी की वजह से हाजियों की मौतें न हो.

इस बार 14 लाख से ज्यादा मुसलमान सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का शरीफ पहुंच चुके हैं.

सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है की उन्होंने साल में एक बार आने वाले हाजियों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है.

तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए, उन्होंने हजारों पेड़ लगाए हैं और सैकड़ों कुलिंग यूनिट्स लगाई है ताकि गर्मी से राहत मिल सके.

उन्होंने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

साथ ही बिना आधिकारिक अनुमति के हज करने वाले तीर्थयात्रियों को चेतावनी दी है कि उन्हें 5 हजार डॉलर ($5000) का जुर्माना और 10 साल के लिए प्रवेश प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है.

अधिकारियों ने कहा कि रविवार तक उन्होंने मक्का में प्रवेश करने से 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों को रोक दिया था.

बता दें की, हज इस्लाम धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र तीर्थयात्रा है, जिसके लिए हर साल लाखों लोगों की संख्या में मुस्लिम सऊदी अरब के शहर मक्का में जाते हैं.

यह इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में से एक है और हर वो मुस्लिम जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हो, उन्हें चाहिये की अपने जीवन में कम से कम एक बार हज जरूर करें.

हज साल भर में एक बार होता है, दुनिया भर से मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचते हैं.

मक्का इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहू तआला अलैहि वसल्लम का जन्म स्थान है.

इसी मक्का शहर में काबा शरीफ है, जिसकी घनाकार संरचना है और काले कपड़े से ढकी होती है. जब मुसलमान हज करने जाते हैं तो काबा शरीफ का सात चक्कर लगाते हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *