
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीलंका समेत 7 देशों पर टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया है.
इस सूची में श्रीलंका, इराक, लीबिया, अल्जीरिया, फिलिपींस, मोल्दोवा और ब्रुनेई शामिल है. इन सभी देशों पर 1 अगस्त से टैरिफ़ लागू होगा.
ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र भी सार्वजनिक किए हैं. इनमें अमेरिका को सामान भेजते समय इन देशों में लगने वाले शुल्कों का जिक्र किया गया है.
अब अमेरिका- श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया और लीबिया से आने वाले सामान पर 30% टैरिफ़ लगाएगा. मोल्दोवा और ब्रुनेई पर 25% और फिलिपींस पर 20% टैरिफ़ लगाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर कोई देश अमेरिका पर टैरिफ़ लगाता है तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैरिफ़ लगाएगा.
साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा है कि यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों के आधार पर बदला भी जा सकता है.
इससे पहले अमेरिका ने बांग्लादेश समेत 14 देशों पर एक साथ टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था.
इन-इन देशों पर इतना टैरिफ़ लगाया गया है
• थाईलैंड – 36 प्रतिशत
• इंडोनेशिया – 32 प्रतिशत
• बोस्निया-हर्जेगोविना, दक्षिण अफ्रीका – 30 प्रतिशत
• ट्यूनीशिया, मलेशिया, कज़ाख़स्तान, दक्षिण कोरिया, जापान – 25 प्रतिशत
• बांग्लादेश, सर्बिया – 35 प्रतिशत
• म्यांमार, लाओस – 40 प्रतिशत