इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा में 52 सहायता पैकेट गिराए

Spread the love

इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा पट्टी में “मानवीय प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने” के लिए दर्जनों सहायता बक्से हवाई मार्ग से गिराए हैं.

जबकी उसने इस बात से इनकार किया है कि वह जानबूझकर वहां नागरिकों को भूखा मार रही है.

सेना ने एक बयान में कहा, “हाल के कुछ घंटों में, दक्षिणी और उत्तरी ग़ज़ा पट्टी के निवासियों के लिए भोजन सहित 52 सहायता पैकेज हवाई मार्ग से गिराए गए.”

इसमें कहा गया है कि इसराइली सेना “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से ग़ज़ा पट्टी में मानवीय प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने के लिए काम करना जारी रखेगी, तथा ग़ज़ा में जानबूझकर भुखमरी से झूठे दावों का खंडन करेगी.”

ग़ज़ा में हवाई जहाज के माध्यम से सहायता का समान गिराया जा रहा है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इसराइल द्वारा इस क्षेत्र में सहायता पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध लगाने की आलोचना बढ़ रही है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में कमजोर फिलिस्तीनी बच्चों की तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींच रही है.

आज ही, प्रमुख वैश्विक भूख निगरानी संस्था ने कहा कि ग़ज़ा में “अकाल की सबसे खराब स्थिति” सामने आ रही है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *