
कई सहायता एजेंसियों ने ग़ज़ा की 21 लाख आबादी को भुखमरी के खतरे को लेकर चेतावनी दी है.
इसराइल ने ग़ज़ा में नाकाबंदी को लेकर अब जाकर कहा है की, “इसराइल ग़ज़ा में बुनियादी मात्रा में भोजन जाने की मंजूरी देगा, ताकि 10 हफ्ते की नाकाबंदी के बाद वहां भुखमरी का संकट न पैदा हो.”
इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह कदम इसराइली रक्षा बलों (IDF) की सिफारिश पर और हमास के खिलाफ उसके नए सैन्य हमले का समर्थन करने की जरूरत के आधार पर फैसला लिया गया है.
ये घोषणा करने से पहले इसराइली सेना ने कहा था की उसने ग़ज़ा में व्यापक जमीनी अभियान शुरू कर दिया है.
अपनी नाकाबंदी के दौरान इसराइल ने ग़ज़ा में खाना, ईंधन और दवाइयां तक की एंट्री पर रोक लगाई है. इसराइल पर ये नाकाबंदी हटाने का दबाव बढ़ रहा है.
इसराइल ने ग़ज़ा में कई हप्तों से नाकाबंदी लगाया है जिस कारण से ग़ज़ा में भुखमरी का संकट बहुत ज्यादा बना हुआ है.
बहुत सारे सहायता एजेंसीयों ने ग़ज़ा की 21 लाख आबादी पर चिंता जताई और कहा की ग़ज़ा में भुखमरी का खतरा बहुत ज्यादा बना हुआ है.