
ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने दावा किया है कि रफ़ाह के एक सेंटर के पास इसराइली गोलीबारी में 20 लोग मारे गए.
ये लोग उन इलाकों में मारे गए हैं, जहां ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन GHF की ओर से राहत सामग्री बांटी जा रही थी.
हालांकि इसराइली सेना ने कहा है कि वह रिपोर्टों की जांच कर रहा है.
वहीं, बताया जा रहा है कि ग़ज़ा में एक और अन्य GHF साइट के पास खाने का इंतजार कर रहे दो फलस्तीनी लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल के युद्ध के तरीके भयावह और अमानवीय पीड़ा पहुंच रहे हैं.
रविवार को मध्य ग़ज़ा स्थित नूसेरात शरणार्थी शिविर पर इसराइली हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं.
साथ ही फलस्तीनी एजेंसी वफ़ा ने बताया था कि आवासीय भवन पर हुए हमले में कई लोग घायल भी हुए.
बता दें की ग़ज़ा में 7 अक्टूबर 2023 के बाद से अब तक कम से कम 55 हज़ार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. और लाखों लोग घायल हुए हैं.