
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा ईरान को शांत रहना चाहिए नहीं तो अभी और भी ठिकानों को निशाना बनाना बाकी है.
इस संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इसराइली सेना का शुक्रिया अदा किया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अब ईरान को शांति की राह अपनानी चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में होने वाले हमले और भी बड़े और आसान होंगे.”
ईरान के परमाणु ठिकानों पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “लोग इन जगहों के नाम सालों से सुनते आ रहे हैं क्योंकि वहां एक खतरनाक और विनाशकारी योजना तैयार हो रही थी.”
संबोधन में ट्रंप ने ये भी कहा कि अभी ‘बहुत से ठिकानों को निशाना बनाया जाना बाकी है.’
ट्रंप ने आगे कहा, “मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि आज रात के हमले पूरी तरह कामयाब रहे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “या तो अब शांति होगी, या फिर ईरान के लिए एक ऐसी त्रासदी आएगी जो पिछले 8 दिनों में देखी गई घटनाओं से कहीं ज्यादा बड़ी होगी.”
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान के “शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों” पर “अपमानजनक” अमेरिकी हमलों के “स्थायी परिणाम” होंगे.