
अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है अमेरिकी हमले पर ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने हमलों की निंदा की है.
ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान पर अमेरिका द्वारा हमला किया गया है.
एईओआई ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (आईएईए) की भी आलोचना की और कहा कि आईएईए इस पूरे मामले में ‘बिल्कुल उदासीन रहा और इसमें उसकी भी मिली-भगत रही है.’
इसके अलावा एईओआई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि ‘वे इन हमलों की निंदा करें और ईरान के पक्ष का समर्थन करें.’
एईओआई ने यह भी कहा कि ‘दुश्मनों की दुर्भावनापूर्ण योजनाओं के बावजूद’ वैज्ञानिक और विशेषज्ञ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे.
अपने बयान में एईओआई ने कहा कि वह इन हमलों के बाद ‘आवश्यक कदम’ उठाएगी, जिनमें ‘कानूनी कार्रवाई’ भी शामिल होगी.
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि ईरान के “शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों” पर “अपमानजनक” अमेरिकी हमलों के “स्थायी परिणाम” होंगे.
ईरान का कहना है कि 13 जून को इसराइल द्वारा किए गए हमले के बाद से 400 से अधिक लोग मारे गए और 3,056 अन्य घायल हुए हैं.
वहीं, ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं.