
गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. जिसमें में 242 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर कहा कि इस हादसे से सब स्तब्ध और दुखी हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “यह दिल तोड़ने वाला है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस दुखी की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सबके साथ है जो इससे प्रभावित हुए हैं. मैं हादसे से प्रभावितों की मदद करने में लगे हुए मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में हूं.”
एयर इंडिया का यह विमान गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरा लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया.