
अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने अमेरिका के हमले को साहसिक कदम बताया है.
ईरान पर हमला करने के बाद अमेरिका के हमलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिदोन सार ने तारीफ भी की.
गिदोन ने कहा कि ट्रंप ने हमला करने का जो साहसिक फैसला लिया, उसकी वजह से उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है.
गिदोन सार ने यह भी कहा कि इस ‘ऐतिहासिक कदम’ की अगुवाई इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान पर हमलों की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर दी है.
ईरान पर हुए इन अमेरिकी हमलों को लेकर इसराइल ने अपने सहयोग की पुष्टि की है.
राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर हमले के बाद एक संबोधन किया इस संबोधन में इसराइली प्रधानमंत्र बेंजामिन नेतन्याहू और इसराइली सेना का शुक्रिया अदा किया.
ट्रंप ने कहा कि अभी बहुत से ठिकानों को निशाना बनाया जाना बाकी है, अब ईरान को शांति की राह अपनानी चाहिए.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान के “शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों” पर “अपमानजनक” अमेरिकी हमलों के “स्थायी परिणाम” होंगे.
उन्होंने अमेरिका पर यूएन चार्टर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.