
इसराइल और ईरान के बीच 12 दिनों तक संघर्ष चलने के बाद अब युद्धविराम शुरू हो गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा, “युद्धविराम अब शुरू हो गया है. कृपया इसका उल्लंघन न करें!”
इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था इसराइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी.
बीती रात इसराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर कई मिसाइल हमले किए. इसके बाद मंगलवार सुबह ईरान ने भी इसराइल पर मिसाइल दागे. इस हमले में 4 लोगों की मौत हुई है.
ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि युद्धविराम शुरू होने से पहले “मिसाइलों का आखिरी दौर” दागा गया.
इसराइली एंबुलेंस सेवा मैगन डेविड एडोम MDA ने जानकारी दी है कि इस हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं.
इसराइल 13 जून को ईरान पर हमला किया था इस हमले के जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल पर लगातार मिसाइलों, रॉकेटों और ड्रोनों से हमला किया है.