
इसराइल ग़ज़ा में भारी बमबारी कर रहा है साथ ही इसराइली सेना ने ग़ज़ा में जमीनी अभियान भी शुरू किया है, इसराइल ने ग़ज़ा में 10 हप्तों से नाकाबंदी कर रखा है.
UN के मानवीय मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा की अगर अगले 48 घंटो में ग़ज़ा में मदद नहीं पहुंची तो वहां 14 हजार बच्चों की जान जा सकती है.
टॉम फ्लेचर ने कहा, “मैं 48 घंटो में जितना हो सके इन 14 हजार बच्चों का जान बचाना चाहता हूँ.”
उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान की सराहना की.
टॉम फ्लेचर ने कहा की संयुक्त राष्ट्र दुनिया से ‘हमारा साथ देने’ की अपील कर रहा है ताकि इसराइल पर ग़ज़ा में ज्यादा से ज्यादा मानवीय है मदद को जाने देने का दबाव बनाया जा सके.
उन्होंने बताया कि सोमवार को ग़ज़ा में मदद के लिए पांच ट्रक पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने इस मदद को ‘समंदर में एक बूंद’ जैसा बताया.
इसराइल ने ग़ज़ा में 10 हप्ते की मानवीय मदद की नाकाबंदी के बाद सोमवार को ग़ज़ा में ‘जरूरी मात्रा में भोजन’ ले जाने की मंजूरी दी.