विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से संन्यास लेने का किया एलान, फैंस हुए दुखी

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

भारतीय टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली ने 123 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं और 210 परियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन ‘नाबाद’ है.

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 30 शतक बनाए हैं साथ ही उन्होंने 31 अर्धशतक भी बनाया है.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से संन्यास लेने का एलान अपने इंस्टाग्राम पर किया है.

(स्क्रीनशॉट फ़ोटो Virat.kohli इंस्टाग्राम)

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैंने 14 साल पहले पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए बैगी ब्लू पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि इस ‘टेस्ट’ फॉर्मेट में मेरा सफर ऐसा रहेगा. इसने मुझे परखा, मुझे निखारा और मुझे ऐसे सबक सिखाएं जो मैं जिंदगीभर याद रखूंगा.”

कोहली ने लिखा की, “सफेद जर्सी में खेलना निजी तौर पर मेरे लिए खास रहा है. लंबे दिन और छोटे-छोटे लम्हे जो किसी को दिखाई नहीं देते, लेकिन आपके साथ हमेशा बने रहते हैं.”

उन्होंने लिखा, “इस फॉर्मेट से अलग होना, मेरे लिए आसान नहीं है- लेकिन ये (निर्णय) मुझे सही लग रहा है. मैं इसे (टेस्ट) वो सब कुछ दिया जो मेरे पास था, और इसने मुझे उससे भी बढ़कर दिया जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था.”

विराट कोहली ने लिखा मैं इस खेल के प्रति दिल से आभार जताते हुए टेस्ट क्रिकेट मैच से अलग हो रहा हूं.

कोहली ने कहा कि उन सब लोगों की प्रति भी वे आभार जताते हैं जिनके साथ वो मैदान पर थे और हर उस शख्स के लिए जो इस सफर में उनके साथ रहें.

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने लास्ट में लिखा मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को खुशी के साथ देखूंगा.

#269, विदा ले रहा हूँ. 🇮🇳❤


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *