
जब से ग़ज़ा मानवीय फाउंडेशन (जीएचएफ) के वितरण केंद्र खुले हैं, तब से प्रतिदिन फलस्तीनी लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थोड़ा बहुत भोजन लेने के लिए इंतजार करते हैं.
भोजन लेने के लिए जैसे ही सामने आते हैं, इसराइली सेना गोलीबारी शुरू कर देती है, इसराइली क्वाड-कॉप्टर उनके सिर के ऊपर मंडराने लगते हैं, और इसराइली टैंक सहायता चाहने वालों पर हमला करने लगते हैं.
इन वितरण स्थलों पर आज मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बड़कर 14 हो गई, जिनमें हनान नाम की एक महिला भी शामिल है, जो अपने बच्चों और परिवार को भोजन कराने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार थी.
गोलीबारी अल-मवासी के पास राफा वितरण बिंदु पर हुई, लेकिन मध्य ग़ज़ा में भी, जहां 31 फलस्तीनी घायल हुए. ज्यादातर पीड़ितों को शरीर के ऊपरी हिस्सों – छाती, गर्दन, सिर में गोली लगी.
ये वितरण स्थल कहीं बीच में है, जहां इसराइली बुलडोजरों ने आवासीय घरों को नष्ट कर दिया. इसराइली सेनाएं भूखे फलस्तीनियों को तीतर-बितर करने के लिए जीवित गोला- बारूद के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दाग रही है.
ग़ज़ा में सहायता स्थलों के पास इसराइली गोलीबारी में कम से कम 13 फलस्तीनी मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.