
इसराइल की तरफ से ईरान पर हमले किए जाने के बाद ईरान ने इसराइल की ओर 100 ड्रोन दागा है. हालांकि इसराइल ने कहा है कि इन ड्रोनो को इंटरसेप्ट करने की कोशिश की जा रही है.
इसराइल डिफेंस फोर्सेज IDF के प्रवक्ता ब्रिग एफ़ी डेफरिन का कहना है कि ईरान ने तकरीबन ‘100 युएवी इसराइली क्षेत्र’ की ओर दागे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ईरान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को इसराइल इन्हें इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रहा है.
डेफरिन ने आगे कहा कि ईरानी सेना के चीफ़ ऑफ स्टाफ, ईरान की इस्लामिक रिवाॅल्युशनरी गार्ड्स IRGC के कमांडर और ईरान के इमरजेंसी कमांड के कमांडर इसराइली हमले में मारे गए हैं.
ईरान की सरकारी मीडिया ने भी ये जानकारी दी है कि IRGC के प्रमुख हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत हुई है.
इसराइल ने कहा है कि ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है.
हमले के बाद इसराइल के रक्षा मंत्री कात्ज ने इसराइल में आपातकाल लागू कर दिया है.
येरुशलम की मार्केट में समान तेजी से खाली हो रहा है. इसराइली लोग सबसे ज्यादा जमा भोजन और पानी कर रहे हैं.
इसराइल में इमरजेंसी सर्विस के लिए ब्लड भी जमा किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती जिन लोगों की हालत घर जाने लायक है उन्हें छुट्टी दी जा रही है.
वेस्ट बैंक में सभी फलस्तीनी शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.