
इसराइल-ईरान संघर्ष के बीज ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ईरान के लोगों को कहा आप दुश्मन से मत डरो.
अयातुल्लाह अली खामेनेई ईरानी लोगों संबोधित करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर दुश्मन को यह अहसास हो गया कि आप उनसे डरते हैं, तो वे आपको नहीं छोड़ेंगे.”
अली खामेनेई ने कहा, “आपने आज तक जो व्यवहार किया है, उसे मजबूती के साथ जारी रखें.”
वहीं, ईरान के उप विदेश मंत्री सईद खतीबजादेह ने कहा कि ईरान अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में “समझौते पर पहुंचने के कगार पर था.”
इससे पहले ही इसराइल ने “पूरी प्रक्रिया को विफल करने” के लिए अपना आक्रमण शुरू कर दिया.
ईरान ने पिछले रविवार को अमेरिका के साथ वार्ता रद्द कर दी थी और कहा था कि उन्हें इसराइल के हमले का जवाब देना होगा.
इसराइल 13 जून को ईरान पर हमला किया था इस हमले में ईरान के कई सैन्य कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हो गई थी.
ईरान जवाबी कार्रवाई में इसराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, रॉकेट और ड्रोनों से लगातार हमला कर रहा है. दोनों देशों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है.
कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा था “बिना शर्त समर्पण!
जवाब में अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक्स पर लिखा, “धमकियां उन्हें दी जाएं जो इन धमकियों से डरते हों.”
ईरानी कौम किसी के आगे हरगिज सर नहीं झुकाएंगे.